Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक की नापाक हरकत, गोलीबारी की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक की नापाक हरकत, गोलीबारी की धमकी

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू सीमा के गांवों से (जम्मू कश्मीर)। , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (21:38 IST)
जम्मू सीमा के गांवों से (जम्मू कश्मीर)। आने वाले दिन जम्मू सीमा तथा एलओसी पर रहने वालों के लिए भयंकर और भारी साबित होने जा रहे हैं। अगर राज्य सरकार पाक गोलाबारी से सीमावासियों को बचाने की खातिर बंकरों का निर्माण करना चाहती है तो पाकिस्तान ऐसे बंकरों के निर्माण को रुकवाने पर आमदा है। नापाक पाक भारत को गीदड़ भभकियां दे रहा है। उसने जबरदस्त गोलाबारी की बात कही है।
 
वैसे तो यह पहला मौका नहीं है कि पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर बंकरों के निर्माण पर आपत्ति उठाई हो, लेकिन यह पहला अवसर है कि उसने सीजफायर के दौरान ऐसी धमकी देकर सीमावासियों को दहशतजदा कर दिया है। याद रहे नवम्बर महीने की 26 तारीख को जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर जारी सीजफायर 14 साल पूरे करने जा रहा है।
 
दरअसल पिछले कुछ महीनों से जम्मू सीमा, जो इंटरनेशन बॉर्डर है तथा एलओसी पर पाक सेना जबरदस्त गोलाबारी कर मासूम नागरिकों को पलायन के लिए मजबूर कर चुकी है। पाक गोलाबारी 198 किमी लंबे इंटरनेशनल बॉर्डर पर 10 लोगों की जानें ले चुकी हैं और सैकड़ों मकानों को धराशाई कर चुकी है। सैकड़ों बेजुबान पशु भी इस दौरान मारे जा चुके हैं।
 
पाक गोलाबारी के कारण सिर्फ जम्मू सीमा के विभिन्न इलाकों से 60 हजार लोगों ने पलायन कर राहत शिविरों के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण थी। इन शरणार्थियों की हालत यह थी कि वे न ही अपने खेतों में जा पा रहे थे और न ही अपने घरों में।
 
अब पाकिस्तान की नई धमकी के कारण उनका अपने खेतों और घरों में वापस लौटने का सपना टूटता नजर आने लगा है। पाकिस्तान ने जम्मू के इंटरनेशल बॉर्डर तथा एलओसी पर बंकरों के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी है कि अगर भारत ने जम्मू सीमा पर बंकरों का निर्माण किया तो भयानक तबाही होगी। 
 
इस धमकी के पीछे वह तर्क देता है कि जम्मू का बॉर्डर वर्किंग बाउंड्री है और वर्ष 2010 में हुए समझौते के तहत 500 मीटर के भीतर कोई निर्माण नहीं हो सकता जबकि बंकरों का निर्माण गांवों के भीतर होने जा रहा है जो जीरो लाइन से 500 मीटर से 3 किमी पीछे हैं। हालांकि वर्ष 1995 में जब जम्मू सीमा पर तारबंदी का कार्य आरंभ हुआ था तो उस समय भी बंकरों के निर्माण पर आपत्ति करते हुए पाकिस्तानी सेना ने जबरदस्त गोलाबारी कर सीमांत क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी।
 
नतीजतन स्थिति यह है कि 198 किमी लंबी जम्मू सीमा पर रहने वाले लाखों लोगों की जिन्दगी बदहाल होने जा रही है जो घरों को छोड़कर शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं उनकी घर वापसी अब मुश्किल लगने लगी है। आरएस पुरा के एक शरणार्थी शिविर में रह रहे दयाल सिंह का कहना था कि अब तो युद्ध ही एकमात्र हल है इस समस्या का। दर्शन सिंह का घर पाक गोलाबारी के कारण ढह चुका है परिवार के एक सदस्य की मौत हो चुकी है।
 
पाकिस्तान की ताजा धमकी के बाद सीमा पर सतर्कता को बढ़ाया गया है। साथ ही अतिरिक्त जवानों को तैनात करने का कार्य तेज किया जा चुका है।  रक्षा सूत्रों के मुताबिक सेना को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और रक्षा खाई पर सेना की तैनाती भी की जाने लगी है। ऐसी ही तैनाती संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद सीमाओं पर बने तनाव के समय की गई थी। हालांकि उस समय युद्ध तो हुआ नहीं था पर सीमावासियों को जो तबाही सहन करनी पड़ी थी उसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरफोर्स मार्शल अर्जन सिंह का निधन