Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम को भेंट की गई पुस्तक 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंहजी' की पहली प्रति

हमें फॉलो करें पीएम को भेंट की गई पुस्तक 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंहजी' की पहली प्रति
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (17:17 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को दिवंगत बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंहजी' की पहली प्रति भेंट की गई। कांग्रेस सांसद और कानूनविद केटीएस तुलसी ने यह पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की। बलजीत कौर तुलसी, केटीएस तुलसी की मां हैं। केटीएस तुलसी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं।

 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि स्व. बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंहजी' की पहली प्रति मुझे प्राप्त हुई। बलजीत कौर तुलसीजी प्रसिद्ध वकील केटीएस तुलसी की मां हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन आईजीएनसीए ने किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

 
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान केटीएस तुलसी ने सिख धर्म के आदर्श सिद्धांतों के बारे में बात की और साथ ही गुरबाणी शबद सुनाए। उन्होंने कहा कि मन को छूने वाले थे उनके भाव। प्रधानमंत्री ने केटीएस तुलसी द्वारा गाए गए गुरबाणी का एक ऑडियो भी साझा किया।
 
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्भाण के लिए हुए भूमिपूजन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरु गोविंद सिंहजी ने तो खुद 'गोविंद रामायण' लिखी है। उस समय इस वक्तव्य को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की गई थी और दावा किया गया था कि गुरु गोविंद सिंहजी ने ऐसी कोई रचना नहीं की थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटलजी थे तो भाजपा अच्‍छी थी, अब तो देश बेच रहे सारे गुजराती, राजभर का पूरी भाजपा पर हमला