Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ा दावा, रामदेव के योग शिविर में बने पांच कीर्तिमान

हमें फॉलो करें बड़ा दावा, रामदेव के योग शिविर में बने पांच कीर्तिमान
भिलाई , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (17:40 IST)
भिलाई। पतंजलि योग शक्तिपीठ एवं योग गुरु स्वामी रामदेव के यहां आयोजित योग शिविर में पांच विश्व कीर्तिमान बनने का दावा किया गया है। 
 
दावे के मुताबिक शिविर में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, पुशअप, शीर्षासन में विश्व कीर्तिमान बने हैं। रोहतास चौधरी ने विश्व कीर्तिमान बनाते हुए 19 मिनट 20 सेकंड, 12 मिनीसेकंड में एक हजार पुशअप लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया है।
 
इसी तरह जयपाल ने 2 घंटे 20 मिनट तक बिना किसी ब्रेक के शीर्षासन कर विश्व कीर्तिमान बनाया है। इस शिविर में एक लाख से अधिक साधकों ने योग अभ्यास किया। इस दौरान राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सांसद राजनांदगांव अभिषेक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रांतों, प्रदेश के जिलों से आए साधक, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में बनेगा योग आयोग : योग शिविर कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने राज्य में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य योग आयोग बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोग इस वर्ष एक अप्रैल से काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और स्कूल स्तर तक योगक्रिया और योग शिक्षा के विस्तार में यह आयोग महत्वपूर्ण योगदान देगा।
 
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पतंजलि योगपीठ द्वारा फूड प्रसंस्करण उद्योग लगाने के फैसले का स्वागत किया और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को आज ही राजधानी में पतंजलि योग पीठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य-योजना को अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश भी दिए। आयोजकों के अनुसार शिविर में लगभग एक लाख लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में भाजपा ने की 17 उम्मीदवारों की घोषणा