Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए समय सीमा तय हो : भारत

हमें फॉलो करें खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए समय सीमा तय हो : भारत
नई दिल्ली , शनिवार, 4 जून 2016 (16:19 IST)
नई दिल्ली। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्यों से कहा कि नए मुद्दे लेने से पहले वे दोहा दौर से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श पूरा कर लें तथा खाद्य सुरक्षा के मामले में स्थायी समाधान खोजने के लिए कोई समय सीमा तय करें।
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पेरिस में डब्ल्यूटीओ के लगभग 25 सदस्य देशों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक में उन्होंने मोड 4 (पेशेवरों के आवागमन) सहित सेवाओं में व्यापार सुगमीकरण पर काम करने पर जोर दिया।
 
निर्मला ने ट्वीट पर विभिन्न संदेशों में यह जानकारी देते हुए कहा है कि ओईसीडी की मंत्री परिषद की बैठक के अवसर पर लगभग 25 प्रमुख व्यापार मंत्री मिले। इनके अनुसार भारत ने विशेष सुरक्षा प्रणाली (एसएसएम) तथा खाद्यान्नों के सार्वजनिक भंडार के लिए स्थायी समाधान हेतु समयसीमा तय करने पर जोर दिया।
 
एक अन्य ट्वीट में निर्मला ने कहा कि उन्होंने यूरोपीय संघ की उद्योग मंत्री सीसिलिया माल्मस्ट्रॉम से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत बहाल करने का सुझाव दिया है।
 
उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्य वार्ताकारों को भारत-ईयू बीटीआईए पर बातचीत शुरू करनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेश सक्सेना की लोकप्रिय कविता : मेरे बाद एक वृक्ष बचा रहे संसार में