Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है वायुसेना

Advertiesment
हमें फॉलो करें IAF chief
हिंडन , शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (13:44 IST)
हिंडन (गाजियाबाद)/ नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
 
राहा ने 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर कहा कि हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षण जारी रखेंगे और हम हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
 
एयर चीफ मार्शल राहा ने यह बात पठानकोट में वायुसैनिक अड्डे और उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए हमले के संदर्भ में कही। पठानकोट आतंकवादी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि हम कैसे समय में रह रहे हैं, यह घटना उसकी याद दिलाती है।
 
वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के जवानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मेडल भी प्रदान किए। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और नौसेना प्रमुख चीफ एडमिरल सुनील लांबा भी इस मौके पर उपस्थित थे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें 'ग्रुप कैप्टन रैंक' का सम्मान दिया गया था, भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिलेरी को बिल की सलाह, गरीब देशों को भारत से कैसे रखें दूर