Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ई-गवर्नेंस पर जानकारी साझा करने के लिए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया सीएससी केंद्र का दौरा

हमें फॉलो करें ई-गवर्नेंस पर जानकारी साझा करने के लिए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया सीएससी केंद्र का दौरा
नई दिल्ली: अप्रैल 15, 2023
 
आम भारतीयों के डिजिटल सशक्तिकरण और इसमें सीएससी सेंटरों की भूमिका की चर्चा विदेशों अब विदेशों में भी हो रही है। दुनिया के कई देश सीएससी के मॉडल को अपने यहां दोहराना चाहते हैं। इसी क्रम में एक 29 सदस्यीय मंत्री स्तरीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने नरेला (उत्तरी दिल्ली) स्थित सीएससी केंद्र का दौरा किया और सीएससी और उसके माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। 
 
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीएससी - एसपीवी के प्रधान कार्यालय में प्रबंध निदेशक संजय राकेश से मुलाक़ात की। श्री राकेश ने इन्हें एक प्रेजेंटेशन के जरिएसीएससी की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि सीएससी कैसे विभिन्न माध्यमों से आम नागरिकों के जीवन को आसान बना रहा है। 
 
प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य सीएससी की सफलता और इसके कार्य प्रणाली से प्रभावित थे। उन्होंने भी अपने-अपने देशों में सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और परस्पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 
 
मंत्री स्तरीय ये प्रतिनिधिमंडल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट (NILERD) में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चार सप्ताह के दौरे पर भारत आया हुआ है। इनका उद्देश्य भारत में पब्लिक पॉलिसी और गवर्नेंस के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी लेना है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने की 2 दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत