Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

15 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 15 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला
, मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (22:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी महिला को तीन किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसका बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपए आंका गया है। आरोपी की पहचान जिम्वाब्बे की बेट्टी रेमी के रूप में हुई है। वह सोमवार को दिल्ली से गोवा जाने की कोशिश कर रही थी।


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने आज बताया कि उसके सर्विलांस एवं खुफिया कर्मचारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात साढ़े आठ बजे के करीब हवाई अड्डा के प्रस्थान द्वार संख्या तीन पर आरोपी महिला को रोककर उसकी जांच की।

वह इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-505 से गोवा जा रही थी। उड़ान रात 9.40 बजे रवाना होनी थी। उसके बैग की स्कैनिंग पर उसमें कुछ संदेहास्पद पदार्थ होने का पता चला। बैग खाली था, लेकिन उसका वजन खाली बैग की तुलना में काफी ज्यादा था। बैग का नकली कवर हटाने पर उसमें से तीन किलोग्राम का एक पैकेट निकला।

इस दौरान नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। जांच में पैकेट में मेथमफेटामाइन पाया गया जिसे पार्टी ड्रग या आइस के नाम से भी जाना जाता है। जब्त नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपए है। महिला को नशीले पदार्थ के साथ नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएनएल की 'बल्ले-बल्ले', एक महीने में जुड़े 40 लाख नए उपभोक्ता