Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हॉस्पिटल मिलने पहुंचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हॉस्पिटल मिलने पहुंचे
, रविवार, 18 जुलाई 2021 (17:14 IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह  की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है।

सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीजीआई (PGI) पहुंचे और कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य का हालचाल लिया।

पीजीई हॉस्पिटल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक मेडिकल रूप से बेहतर कर रहे थे, लेकिन शाम को उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, साथ ही पेट फूलने की शिकायत की। इसके बाद उनकी ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई।

सभी जरूरी ब्लड टेस्ट किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से सलाह लिया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया है।

कल्‍याण सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वे 21 जून को अनियंत्रित ब्लड शुगर और बीपी आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 3 जुलाई की रात बीपी ज्यादा बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद 4 जुलाई को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोप में बाढ़ से मृतकों की संख्‍या बढ़कर 180 हुई, मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे बचावकर्मी