Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फोर्टिस की मुश्किलें बढ़ी, वसूली 1700 प्रतिशत तक अधिक राशि

Advertiesment
हमें फॉलो करें फोर्टिस की मुश्किलें बढ़ी, वसूली 1700 प्रतिशत तक अधिक राशि
नई दिल्ली , शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (09:12 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कहा कि गुरुग्राम स्थित फोर्टिस हास्पिटल ने डेंगू के एक मरीज के इलाज में काम आई दवाओं व अन्य उपभोज्य सामानों पर 1700 प्रतिशत तक अधिक मार्जिन वसूला। इस रोगी का बाद में निधन हो गया था।
 
नियामक ने शुक्रवार को कहा है कि फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने एक ‘थ्रीवे स्टाप कॉक’ के क्रय मूल्य पर 1737 प्रतिशत तक का मार्जिन वसूला।
 
इसी तरह उपभोज्य सामग्री का क्रय मूल्य जहां 5.77 रुपए था, अस्पताल ने उसके लिए 106 रुपए प्रति इकाई वसूले। यहां उपभोज्य सामग्री में सीरिंज, दस्ताने व तौलिया आदि शामिल है।
 
यह मामला सात साल की एक बच्ची की डेंगू से हुई मौत से जुड़ा है। अस्पताल पर बच्ची के परिवार से अनाप शनाप बिल वसूलने का आरोप है। एनपीपीए ने फोर्टिस हेल्थकेयर से कहा था कि वह इस मामले में बिलों की प्रति उपलब्ध करवाए।
 
एनपीपीए ने एक और उदाहरण में कहा है कि इस अस्पताल ने डोटामिन 200 एमजी की प्रति इकाई 287.50 रुपए में बेची जबकि इसकी क्रय मूल्य केवल 28.35 रुपए है। यानी अस्पताल ने इस दवा पर 914 प्रतिशत मार्जिन वसूला। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप के तेज झटके