Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

LockDown के बीच अच्छी खबर, 2 महीने मुफ्त रहेंगे ये 4 चैनल

Advertiesment
हमें फॉलो करें LockDown के बीच अच्छी खबर, 2 महीने मुफ्त रहेंगे ये 4 चैनल
, रविवार, 29 मार्च 2020 (15:33 IST)
नई दिल्ली। इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने बताया कि देश के 4 प्रमुख प्रसारण नेटवर्कों ने 2 महीनों के लिए 4 चैनलों के लिए सभी शुल्क माफ करने का फैसला किया है। आईबीएफ भारतीय टेलीविजन उद्योग को बढ़ावा देने वाली संस्था है।
 
एक बयान में फाउंडेशन ने कहा कि कि सोनी द्वारा संचालित सोनी पल, स्टार इंडिया द्वारा संचालित स्टार उत्सव, जी टीवी द्वारा संचालित जी अनमोल और वायाकॉम18 के कलर्स रिश्ते, देश में सभी दर्शकों के लिए दो महीनों तक मुफ्त में उपलब्ध होंगे। ये पेशकश सभी डीटीएच और केबल नेटवर्क के लिए है।
 
आईबीएफ ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उद्योग की विज्ञापन आय पर असर पड़ेगा। इसके चलते उसके सदस्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इस कठिन समय में लोगों की मदद करने के लिए वे सरकार के प्रयासों के साथ हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भीलवाड़ा LockDown पर इनसाइड स्टोरी : घरों में कैद, चेहरे पर दहशत और दिलों में उम्मीद