Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में ISIS मॉड्यूल मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP में ISIS मॉड्यूल मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (00:12 IST)
ISIS module case : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को कहा कि जबलपुर आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया) आतंकी मॉड्यूल मामले में एक और आरोपी को पकड़ लिया गया है। यह आरोपी देश में तबाही फैलाने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की विचारधारा से प्रेरित था।
 
सरकारी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने 24 मई को दर्ज मामले में कुछ और गुत्थियों को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी कासिफ खान को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला वैश्विक आतंकी समूह द्वारा देश में हिंसा फैलाने की साजिश से संबंधित है।
 
प्रवक्ता ने कहा, खान देश में तबाही फैलाने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की विचारधारा से प्रेरित था। वह अपने तीन सहयोगियों सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद के साथ मिलकर काम कर रहा था। इन्हें एनआईए ने मई में गिरफ्तार किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shraddha Murder Case : श्रद्धा के पिता ने कहा- गंभीर गुस्से के बारे में बेटी ने कभी नहीं बताया