Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैंने फ्री सेक्‍स किया है : कविता कृष्‍णन की मां का करारा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें कविता कृष्‍णन
सोशल मीडिया पर फ्री सेक्स की बहस ने उस वक्त नया नया मोड़ ले लिया जब सीपीएम पोलित ब्‍यूरो की सदस्‍य कविता कृष्‍णन की मां भी मैदान में आ गई और फ्री सेक्स के पक्ष में अपने विचार खुल कर रखे। 
दरअसल इस मामले की शुरूआत तब हुई जब दो दिन पहले कविता ने फेसबुक पेज पर फ्री सेक्स के समर्थन में एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा, ‘यह अफसोस की बात है कि कुछ लोग ‘फ्री सेक्स’ (अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाना) से डरते हैं। उन्होंने लिखा कि अनफ्री सेक्स कुछ और नहीं बल्कि रेप है।’
 
कवित ने अपनी पोस्ट में जेएनयू के शिक्षकों को भी निशाने पर लिया। 2015 में जेएनयू के शिक्षकों ने एक दस्‍तावेज तैयार किया था, जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों के सेक्‍स और शराब से भरे जीवन के बारे में बताया गया था। 

webdunia
इस पर एक यूजर जीएम दास ने कमेंट किया- अपनी मां/बेटी से पूछो कि क्‍या उन्‍होंने फ्री सेक्‍स किया है।
 
इस पर जवाब देते हुए कविता ने कहा कि हां मेरी मां ने ऐसा किया है। उम्‍मीद है कि आपकी मां ने भी ऐसा किया होगा क्‍योंकि यदि कोई महिला आजाद नहीं है, तो यह सेक्‍स नहीं रेप है, समझे।
 
कविता इस मुद्दे पर मुस्तैदी से डटी ही थी कि उनकी मां लक्ष्‍मी कृष्‍णन भी अपनी बेटी के समर्थन सामने आ गई। 
उन्‍होंने लिखा- हाई जीएम दास! मैं कविता की मां हूं। निश्चित रूप से मैंने फ्री सेक्‍स किया है। जब और जैसे मैं चाहती थी, जिस आदमी के साथ चाहती थी, फ्री सेक्‍स किया। सहमति से सेक्‍स चाहने वाले हर महिला और पुरुष के लिए मैं लड़ी।
 
मां-बेटी की इस बेबाक प्रतिक्रिया पर उनकी पोस्ट चर्चित हो रही है। अब तक सैकड़ों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। शेयर भी बढ़ते जा रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजद से राज्यसभा में जाएंगे राम जेठमलानी!