Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'फ्रीडम251 फोन' : प्रबंध निदेशक मोहित गोयल पुलिस हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Freedom 251 phone
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (22:54 IST)
गाजियाबाद। लोगों को महज 251 रुपए कीमत में ‘फ्रीडम251’ स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया।
गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजेज ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है।
 
गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम251 का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया।
 
प्राथमिकी के मुताबिक, कंपनी का कहना है, हमने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के माध्यम से कई बार में 30 लाख रुपए दिए, लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपए कीमत का सामान दिया। बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रुपए वापस मिले। कंपनी के मालिकों का दावा है कि अपना बकाया 16 लाख रुपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केटीएम ने लांच की दो नई बाइक