मुंबई। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शनिवार से बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर उच्चतम न्यायालय की रोक से प्रभावित ऑटो निर्माताओं की मदद के लिए सरकार कानूनी समाधान तलाशेगी।
यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, 'हमलोग अदालत के फैसले का सम्मान करेंगे। उसे लागू करते वक्त अगर कुछ कानूनी मदद ली जा सकती है तो हमलोग ऐसा करेंगे।' उन्होंने माना कि उत्सर्जन नियंत्रण बीएस-6 व्यवस्था की ओर रुख करने से पहले उनके मंत्रालय ने ऑटो निर्माताओं को इन्वेंट्री बेचने की अनुमति दी थी। (भाषा)