Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Republic Day 2025: विभिन्न सेवाओं के 942 कर्मियों को दिए गए वीरता और सेवा पदक

वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात 3 और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Republic Day 2025: विभिन्न सेवाओं के 942 कर्मियों को दिए गए वीरता और सेवा पदक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 25 जनवरी 2025 (12:18 IST)
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक (Gallantry and Service Medals) से सम्मानित किया गया। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इनमें 95 वीरता पदक शामिल हैं।ALSO READ: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड के कुछ रोचक तथ्य
 
पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी शामिल : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी शामिल हैं। वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात 3 और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं।ALSO READ: 76वां गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ की परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक, जानिए भारतीय गणतंत्र की 26 अनोखी बातें
 
इन्हें मिलेंगे ये पदक : मंत्रालय ने कहा कि 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) में से 85 पदक पुलिसकर्मियों, 5 अग्निशमन सेवा कर्मियों, 7 नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड सेवा कर्मियों और 4 सुधारात्मक सेवा से जुड़े कर्मियों को दिए गए हैं। बयान में कहा गया है कि 746 उत्कृष्ट सेवा पदकों (एमएसएम) में से 634 पुलिस सेवा, 37 अग्निशमन सेवा, 39 नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक सेवा तथा 36 सुधारात्मक सेवा कर्मियों को दिए गए हैं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में, जानिए शुरुआत कैसे करें?