Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रावण में शिव के अभिषेक के लिए पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगाजल

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रावण में शिव के अभिषेक के लिए पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगाजल

संदीप श्रीवास्तव

, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (21:45 IST)
अयोध्या। अगर आप सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने के इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह मनोकामना आसानी से पूरी कराने में सहयोग करेगा। यही नहीं सावन के प्रत्येक सोमवार को नजदीकी शिवालयों में डाकघर गंगोत्री के गंगाजल का स्टाल भी लगाएगा।

आप अपने शहर के प्रधान डाकघर सहित अयोध्या धाम, बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर, सोहावल, बीकापुर, टांडा, जलालपुर जहांगीरगंज, बसखारी, उपडाकघरों से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिली लीटर मात्र 30 रुपए में।

यह जानकारी अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह ने 'वेबदुनिया' से बात करते हुए दी है। अयोध्या प्रधान डाकघर, अयोध्या धाम सोहावल,बीकापुर, रुदौली, अकबरपुर प्रधान डाकघर टांडा, जलालपुर सहित दर्जनों डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही सिंह ने यह भी कहा कि सावन में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक या अन्य अनुष्ठान के लिए गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री,ऋषिकेश, हरिद्वार या इलाहाबाद और बनारस के गंगा तट जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब गंगाजल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। अगर आपको गंगाजल की जरूरत है तो प्रधान डाकघर या अन्य डाकघर के काउंटर पर पहुंचकर गंगोत्री का पवित्र गंगाजल आसानी से क्रय कर सकते हैं।

सिंह ने यह भी कहा कि गंगाजल की बिक्री से लाभ कमाने का मकसद नहीं है बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए इसे गंगोत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने किया सरयू स्नान, धारण किए भगवा वस्त्र