Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को भेजा मानहानि नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ghulam Nabi Azad notice to Jairam Ramesh
, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (23:44 IST)
श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को उन्हें ‘गुलाम’, ‘मीर जाफर’ और ‘वोट काटने वाला’ कहने पर मानहानि नोटिस भेजा है। आजाद के कानूनी सलाहकार नरेश कुमार गुप्ता के माध्यम से भेजे गए नोटिस में आजाद की ‘बेदाग प्रतिष्ठा’ को नुकसान पहुंचाने के लिए दो करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा गया है।
 
नोटिस में कहा, ‘श्रीमान जयराम रमेश (नोटिस प्राप्तकर्ता)... आप राष्ट्रीय स्तर पर उनके (आजाद) बढ़ते सम्मान एवं प्रतिष्ठा को कलंकित करने और नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा अवसर की तलाश में रहते हैं... आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के तुरंत बाद दूसरों की राय में उन्हें नीचा दिखाने के लिए आपने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा पोस्ट में बार-बार ‘गुलाम’ शब्द का इस्तेमाल किया।’
 
गुप्ता ने नोटिस में कहा कि रमेश ने आजाद को ‘बदनाम’  करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया। गुप्ता ने रमेश को सलाह दी कि वह कानूनी नोटिस प्राप्त होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी भी प्रकार के संचार माध्यम से आजाद से बिना शर्त माफी मांगें। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में भ्रष्टाचार से त्रस्त है आम आदमी, सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी