एक अन्य पोस्ट में भाजपा नेता ने कहा कि महादेव से शक्ति और आशीर्वाद की प्रार्थना की, ताकि यह यात्रा सफल हो और हिंदुओं में एकता और स्वाभिमान का संदेश फैलाया जा सके। महादेव सभी को शक्ति प्रदान करें। उनका कहा कि यह हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने की यात्रा है, सभी पार्टियों के हिंदू यात्रा में चलें।आज हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत से पहले भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 18, 2024
महादेव से शक्ति और आशीर्वाद की प्रार्थना की, ताकि यह यात्रा सफल हो और हिंदुओं में एकता और स्वाभिमान का संदेश फैलाया जा सके।
महादेव सभी को शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/NfVcKqlIp4
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यात्रा से पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह भाजपा की यात्रा नहीं। हम नफरत या सियासत के नाम पर नहीं मोहब्बत के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा से नीतीश कुमार की सेक्युलर इमेज को कोई खतरा नहीं है।#WATCH भागलपुर, बिहार: अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "... बहराइच पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, बंगाल पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलेगी। बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने एक शब्द नहीं बोला केवल मुस्लिम… pic.twitter.com/Z3Qu6be1CC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024