Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से गरमाई बिहार की सियासत, किसने क्या कहा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें giriraj singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (12:09 IST)
Giriraj singh hindu swabhimaan yatra : वरिष्‍ठ भाजपा नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह आज से बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा पहले चरण में सीमांचल में भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचकर खत्म होगी। गिरिराज की इस यात्रा से भले ही भाजपा ने खुद को अलग कर लिया है लेकिन राज्य की राजनीति जरूर गरमा गई है। 
 
गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा शुरू। बूढ़ानाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, यात्रा में 5 हजार से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा। 
 
एक अन्य पोस्ट में भाजपा नेता ने कहा कि महादेव से शक्ति और आशीर्वाद की प्रार्थना की, ताकि यह यात्रा सफल हो और हिंदुओं में एकता और स्वाभिमान का संदेश फैलाया जा सके। महादेव सभी को शक्ति प्रदान करें। उनका कहा कि यह हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने की यात्रा है, सभी पार्टियों के हिंदू यात्रा में चलें।
 
उन्होंने कहा कि महादेव ने मुझे हिंदू परिवार में पैदा किया और हिंदू ही मरूंगा। मरने से पहले हिंदूओं को एकत्रित करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बहराइच पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, बंगाल पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलेगी। बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने एक शब्द नहीं बोला केवल मुस्लिम वोट के लिए उनके DNA में हिंदू विरोध है।
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यात्रा से पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह भाजपा की यात्रा नहीं। हम नफरत या सियासत के नाम पर नहीं मोहब्बत के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा से नीतीश कुमार की सेक्युलर इमेज को कोई खतरा नहीं है।

राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर यात्रा से नफरत फेलेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
 
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि गिरिराज सिंह जानबूझकर माहौल को खराब कर रहे हैं और उनके बयानों से साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। 
 
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे उनकी पार्टी और एनडीए को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी निजी यात्रा के लिए स्वतंत्र है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo courtesy : Shandilya Giriraj Singh twitter account 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

kashmir: NC का होगा स्‍पीकर और BJP को डिप्‍टी स्‍पीकर का ऑफर