Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Reels के लिए पागल हुई लड़की, कुत्‍ते के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग

हमें फॉलो करें dog milk for reels

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (13:05 IST)
रील्‍स बनाने के चक्‍कर में इन दिनों लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। एक लड़की ने अपने व्‍यूज के चक्‍कर में कुतिया का दूध पीते हुए वीडियो बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं। सैकड़ों यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा - वो आज की स्त्री है कुछ भी कर सकती है। वहीं दूसरे ने कहा - देश की जानता रील बना कर फेमस होने के चक्कर पागल हो गई है। जबकि अन्य ने कहा - हे bhagvan ये सब क्या देखना पड़ रहा है विनोद
क्‍या है वीडियो में : यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक लड़की डॉगी का दूध पीती नजर आ रही है। उसका यह कारनामा इंटरनेट पर बहस का मुद्दा बन गया है। जहां अधिकतर यूजर बोल रहे हैं कि इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के दिमाग को पूरी तरह से खाली कर दिया है। वहीं कुछ ने कहा कि सच में लोग Views के लिए अंधे हो गए हैं और कुछ भी कर रहे हैं।

एक्‍स यूजर JaikyYadav16 ने इंस्टाग्राम पर वारयल इस लड़की का यह वीडियो शेयर किया है। साझा करते हुए लिखा - अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है। Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद Views, Likes, Comments पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी, यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
रील्‍स की लत बना रही पागल : बता दें कि आए दिन रील्‍स बनाने के लिए कई लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं तो कई लोग घिनोनी हरकतें कर रहे हैं। कुछ की रील्‍स के चक्‍कर में मौत तक हो चुकी है। कोई पटरी पर रेल के नीचे आ गया है तो कोई नदी और झरने में बह गया। बता दें कि लोगों में इंस्‍टाग्राम पर रील्‍स बनाने की लत लगी हुई है। आलम यह है कि लोग किसी भी हद तक या अश्‍लीलता की हदें तक पार करने के लिए तैयार हैं।  
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेशी प्रोफेसर ने उगला जहर, भारत को बताया Bangladesh और पाक का दुश्मन