BJP national officials meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सब कुछ झोंक दीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक यहां स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। मोदी ने कार्यकर्ताओं को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उनसे आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सब कुछ झोंक दीजिए।
संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया। उनके मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों व राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
बैठक में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा, हाल के 5 विधानसभा चुनावों के परिणाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है।
Edited by: Vrijendra singh Jhala