Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Arshad Nadeem : अशरद नदीम का यह वीडियो देख भारतीय करने लगेंगे नफरत, आखिर क्यों?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Medallist Arshad Nadeem Seen Meeting With Lashkar Terrorist; Video Sparks Controversy
अरशद नदीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (19:23 IST)
पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोवर अरशद नदीम ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मिला। प्रतियोगिता के बाद पाकिस्तान में नदीम का खूब सत्कार हुआ, वहीं भारतीयों ने भी नदीम की तारीफ की। भारत से भी उनके लिए खूब प्यार बरसा। नीरज चोपड़ा की मां ने उन्हें अपना बेटा तक बताया। गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद से ही अरशद नदीम चर्चा में बने हुए हैं। एक्‍टर से लेकर नेता और बिजनेसमैन सभी अरशद नदीम से मुलाकात कर रहे हैं। नदीम पर इनामों और पैसों की भी बरसात हो रही है।  
गोल्ड जीत के बाद नदीम की संघर्ष की कहानियां सामने आने लगी। अब नदीम की ऐसी फोटो और वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर हर भारतीय उनसे नफरत करने लगेगा। अरशद नदीम भारत में आतंकी हमले करने वालों के साथ मिलते, बात करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान आतंक की फैक्टरी है और उसका मकसद भारत की शांति को भंग करना है। 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि अरशद अरशद मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के संयुक्त सचिव नदीम मोहम्मद हैरिस डार से बात करते दिख रहे हैं।
मिल्ली मुस्लिम लीग मुंबई हमलों के मास्‍टर माइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा की राजनीतिक पार्टी है। यह एक मुखौटे की तरह काम करती है ताकि हाफिज सईद का आतंकी चेहरा दुनिया के सामने न आ पाए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाचा शरद पर अजित पवार की चुप्पी, कहा- बहन सुप्रिया के खिलाफ पत्नी को उतारना गलती