नई दिल्ली। पीली धातु के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से शुरू हुई मुनाफावसूली के दबाव में शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 650 रुपए का तेज गोता लगाता हुआ 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी भी 600 रुपए फिसलकर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर गुरुवार को 0.20 डॉलर की तेजी में 1,325.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा।
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.4 डॉलर की गिरावट में 1,329.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी में 16.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। कारोबारियों के मुताबिक स्थानीय स्तर पर गिरावट की मुख्य वजह घरेलू है। घरेलू स्तर पर सोने की अधिक कीमत के कारण इसकी मांग सुस्त पड़ गई है। (वार्ता)