Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री Narendra Modi का ट्‍वीट बना Golden tweet 2019

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री Narendra Modi का ट्‍वीट बना Golden tweet 2019
, मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (18:28 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं तो सोशल मीडिया की बड़ी सेलिब्रिटी हैं, लेकिन बॉलीवुड, क्रिकेट आदि क्षेत्रों के दिग्गजों के बीच मोदी का ट्‍वीट Golden tweet 2019 बन गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह गोल्डन ट्‍वीट 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान किया था। मोदी #VijayiBharat के साथ यह ट्वीट किया था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इसे 1.17 लाख से अधिक बार री-ट्वीट किया गया है। यह ट्वीट साल 2019 का 'गोल्डन ट्वीट' बन गया है।

लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास = विजयी भारत। मोदी के इस ट्‍वीट को 4.2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। 23 मई को लोकसभा चुनाव मतगणना में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत के बाद पीएम मोदी ने इस ट्वीट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में किया था।
webdunia

कोहली का ट्‍वीट भी रहा था चर्चित : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के 38वें जन्मदिन पर एक ट्वीट किया था, जिसको खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया। कोहली ने लिखा था- 'आप हमेशा हमारे बड़े भाई और मेरे कप्तान रहेंगे’। इसके अलावा #cwc19, #chandrayaan2, #ayodhyaverdict, #article370 हैशटैग भी काफी चर्चा में रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rohit Sharma की नजर अभी टी20 सीरीज जीतने पर, World Cup के लिए अभी वक्त