Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी
नई दिल्ली , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (17:17 IST)
भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। यूएपीए के तहत बराड़ को आतंकी घोषित किया गया है। गोल्डी बराड़ ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है।

करेंगे सलमान की हत्या : गोल्डी बराड़ ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को यह भी कहा था कि उसके गुर्गे जल्दी ही अभिनेता सलमान खान की भी हत्या करेंगे। सलमान खान हमारी हिट लिस्ट में है। मौका मिलते ही उसे जरूर मारेंगे। भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने कहा था कि वे माफी नहीं मांगेंगे।
 
हनी सिंह को मिली थी धमकी : कुछ दिन पहले ही गायक हनी सिंह गोल्डी बराड़ के खिलाफ दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। हनी सिंह ने शिकायत में कहा था कि वॉइस मैसेज के जरिए गोल्डी ने धमकाया कि अगर उसने 50 लाख नहीं दिए तो वह उसकी हत्या कर देगा।

क्या लगे आरोप : कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत में हत्याएं करने के इरादे से सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल होने के मामले में सोमवार को सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया।
 
बब्बर खालसा से संबंध : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा रहा है।
 
क्या है अधिसूचना में : अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र सरकार का मानना ​​है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है और इसलिए उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है।
 
कौन है गोल्डी बराड़ : साल 1994 में जन्म हुआ, माता पिता ने नाम रखा सतविंदर सिंह। पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। बेटे को भी पढ़ा लिखा कर काबिल बनना चाहते थे, लेकिन सतविंदर उर्फ गोल्डी ने तो अपनी अलग ही राह चुन ली थी। दरअसल गोल्डी के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या हो जाती है और इस हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी क्राइम का रास्ता चुन लेता है। 
 
गोल्डी गैंगस्टर्स के संपर्क में आता है। जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से भी इसकी मुलाकात होती है और फिर गोल्डी अपने भाई के कत्ल के आरोपी कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या करवा देता है। वह अपना चेहरा बदल-बदलकर कनाडा में रहता है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार तीसरे महीने कम हुए विमान ईंधन के दाम, कमर्शियल LPG सिलेंडर भी हुआ सस्‍ता