Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदला EPF पेंशन फॉर्मूला, प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें EPFO
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (15:41 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के लिए पेंशन में भारी वृद्धि का रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए केरल हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था।

केरल हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में भविष्‍य निधि संगठन को कहा था कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनकी अंतिम सैलरी के आधार पर पेंशन मिलनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अभी तक ईपीएफओ अधिकतम 15,000 हजार रुपए तक की सैलरी को आधार बनाते हुए ही पेंशन देता था। ईपीएफओ ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी लेकिन उसे यहां भी निराशा ही हाथ लगी। 

इस तरह होगी पेंशन की गणना : कोर्ट के आदेश के बाद पेंशन की गणना नए फॉर्मूले से होगी। अब कर्मचारी के द्वारा की गई नौकरी में बिताए गए कुल वर्ष+2/70xअंतिम सैलरी के आधार पर होगी। इस तरह यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 30 हजार रुपए महीना है और उसने 33 साल नौकरी की है, तो उसे नए नियमों के तहत 15 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटे अखिलेश के कर्जदार हैं मुलायम, पांच साल में घट गई संपत्ति