नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मुलायमसिंह के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, अनुपातहीन संपत्ति के मामले में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में सीबीआई ने सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने अपने जवाब में कहा है कि अखिलेश और मुलायम के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के मामले में रेगुलर केस दर्ज करने के लिए उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पिता-पुत्र खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के कथित मामले में सीबीआई को जांच की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। अदालत ने जांच एजेंसी से दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा था।