नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे की योजना यात्री आरक्षण प्रबंधन को बेहतर करने की है। टिकट बुकिंग और कंट्रोलिंग सिस्टम 5G आधारित होगा। अभी 1 मिनट में 25 हजार टिकट बनते हैं। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख टिकट प्रति मिनट किया जाएगा। फिलहाल इन्क्वायरी की क्षमता 4 लाख है इसे भी बढ़ाकर 40 लाख करने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि बजट में रेलवे में बड़ी राशि मिली है। इससे रेलवे का कायांतरण किया जाएगा। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रोन के कोच अगल 3 वर्षों में बदल दिए जाएंगे। दिसंबर 2024 तक कवच का 5G वर्जन भी आ जाएगा।
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 2000 स्टेशनों पर जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। यहां दैनिक आवश्यकता का सभी सामान मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले औसतन सिर्फ 4 किलोमीटर पटरियां रोज बिछाई जाती थी जिसे बढ़ाकर 12 किमी कर दिया गया है। इसे बढ़ाते हुए 19 किमी करने का लक्ष्य है।
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के माध्यम से भारतीय रेल क्षेत्रीय शिल्प कलाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर को विस्तार भी दे रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 750 स्टेशनों OSOP स्टॉल खोले जाएंगे और यदि संभव हुआ तो इसकी संख्या 1000 तक बढ़ाई जाएगी।