Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, सैकड़ों रेल यात्री परेशान

हमें फॉलो करें मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, सैकड़ों रेल यात्री परेशान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (23:54 IST)
Goods train coaches derailed in Mathura : उत्तर प्रदेश से एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन रोड स्टेशन के नजदीक बुधवार रात करीब आठ बजे एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना बुधवार की बताई जा रही है। इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। 
 
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण तीन रेल लाइन अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे मथुरा-पलवल मार्ग पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया है। उन्होंने कहा कि इन पटरियों से मालगाड़ी के डिब्बे जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभावित रेल यातायात को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मार्ग पर चौथी लाइन भी है। उन्होंने कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या चौथी लाइन में भी कोई खराबी या बाधा आई है या नहीं। (एजेंसियां) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar : नवादा में दबंगों का आतंक, दलितों के 80 घरों में लगाई आग, अंधाधुंध की फायरिंग