नई दिल्ली। इंटरनेट कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि वह अपने ‘इंटरनेट साथी’ कार्यक्रम का विस्तार देश में तीन लाख गांवों तक करेगी। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण भारत की महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाया जाता है।
गूगल ने जुलाई 2015 में राजस्थान में प्रायोगिक परियोजना के तौर पर टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर यह कार्यक्रम शुरु किया था। गूगल की दक्षिण पूर्व एशिया और भारत की निदेशक (विपणन) सपना चड्ढा ने कहा, दो साल में यह कार्यक्रम एक लाख गांवों में पहुंच चुका है और 10 राज्यों में पहले से चल रहा है।
इन गांवों में करीब 25000 पूरी तरह प्रशिक्षित इंटरनेट साथी महिलाओं और बच्चों को इंटरनेट के बारे में सिखाने में मदद पहुंचाने में रोजाना काम कर रही हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका लक्ष्य इस कार्यक्रम को तीन लाख गांवों तक ले जाने का है। (भाषा)