Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगा गूगल : पिचाई

हमें फॉलो करें गुजरात में वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगा गूगल : पिचाई
, शनिवार, 24 जून 2023 (11:31 IST)
वाशिंगटन। बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल गुजरात स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगी। यह घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की।

पिचाई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारत डिजिटलीकरण कोष के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे। प्रधानमंत्री ने पिचाई के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और एएमडी के सीईओ लिसा सु सहित कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की।

पिचाई ने कहा, ‘हम गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की आज घोषणा कर रहे हैं। इससे भारत के फिनटेक नेतृत्व को मजबूती मिलेगी, जिसमें यूपीआई और आधार की अहम भूमिका है। हम उस नींव पर निर्माण करेंगे और इसे विश्व स्तर पर ले जाएंगे।’

भारतीय मूल के सीईओ ने कहा कि देश ने जो प्रगति की है, विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर के क्षेत्र में, उसे देखना रोमांचक है। पिचाई ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से दिसंबर में मिला था और हमने अपनी बातचीत जारी रखी। हमने साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है और हम इसके माध्यम से निवेश करना जारी रख रहे हैं, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर काम करने वाली कंपनियों में भी निवेश शामिल है। उसी के तहत हमारी 100-भाषाओं की पहल है। हम बहुत जल्द और अधिक भारतीय भाषाओं में ‘बोट’ ला रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण समय से आगे है। पिचाई ने कहा, ‘अब मैं इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं, जिसका अनुकरण अन्य देश भी करना चाह रहे हैं।’

विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, फिनटेक और साइबर सुरक्षा उत्पादों एवं सेवाओं के साथ-साथ भारत में मोबाइल उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया।

मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री और पिचाई ने अनुसंधान एवं विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल तथा शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की। जुलाई 2020 में, गूगल ने अगले पांच से सात वर्षों में भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने गाया 'जन गण मन', छुए PM मोदी के पैर