Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने स्कूल शिक्षा के लिए जारी किया नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा का मसौदा

हमें फॉलो करें सरकार ने स्कूल शिक्षा के लिए जारी किया नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा का मसौदा
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (23:18 IST)
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (एनसीएफ) का एक मसौदा जारी किया और छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्वानों का सुझाव आमंत्रित किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह एनसीएफ-स्कूल शिक्षा का एक मसौदा है, जिसके लिए राष्ट्रीय संचालन समिति के अंदर अब भी कई दौर की चर्चा करने की जरूरत है। विविध हितधारकों से सुझाव प्राप्त होने पर एनसीएफ के अलग-अलग तौर-तरीकों की पड़ताल करने में मदद मिलेगी।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नए एनसीएफ के अनुरूप पाठ्यपुस्तकों को अगले साल से पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनसीएफ को चार बार (1975,1988, 2000 और 2005 में) संशोधित किया गया है।

मसौदा को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

3
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामनवमी पर झड़पों के बाद पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक मनी हनुमान जयंती