Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार ने 1000 टन काला नमक चावल के निर्यात पर हटाया शुल्क

हमें फॉलो करें सरकार ने 1000 टन काला नमक चावल के निर्यात पर हटाया शुल्क
नई दिल्ली , बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (16:50 IST)
Duty removed on export of 1000 tonnes of Kala Namak Rice : सरकार ने 6 निर्दिष्ट सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से 1000 टन तक काला नमक चावल की किस्म के निर्यात पर शुल्क हटा दिया है। अभी तक काला नमक चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क लागू था। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, चावल की इस किस्म के 1000 टन तक के निर्यात पर शुल्क छूट बुधवार से प्रभावी होगी।
 
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को निर्दिष्ट सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से 1,000 टन तक काला नमक चावल के निर्यात की अनुमति दी थी। काला नमक गैर-बासमती चावल की एक किस्म है, जिसके निर्यात पर पहले प्रतिबंध था।
 
चावल की इस किस्म के निर्यात को 6 सीमा शुल्क केंद्रों के माध्यम से अनुमति दी गई है। ये केंद्र वाराणसी एयर कार्गो; जेएनसीएच (जवाहरलाल नेहरू कस्टम्स हाउस), महाराष्ट्र; सीएच (कस्टम हाउस) कांडला, गुजरात; एलसीएस (भूमि सीमा शुल्क स्टेशन) नेपालगंज रोड; एलसीएस सोनौली; एवं एलसीएस बरहनी हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह