नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल हो रही जीएसटी परिषद की बैठक में हंगामे के आसार बन रहे हैं, क्योंकि गैर भाजपा शासित 7 राज्यों ने कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।
जीएसटी परिषद की यह अहम बैठक 28 मई को होने जा रही है। करीब 7 महीने के बाद होने वाली इस बैठक से पहले राजस्थान की अगुवाई में 7 राज्यों के वित्तमंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी परिषद की बैठक से पहले गैर भाजपा शासित राज्यों की ओर से केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की गई है।
इस बैठक में राजस्थान समेत 7 राज्यों पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल और तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कोविड-19 संबंधित सामानों में जीएसटी की दरें शून्य हों।
बैठक में पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री डॉ. अमित मित्रा, पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री टीएस सिंह देव, केरल के वित्तमंत्री के एन बालगोपाल और तमिलनाडु के वित्तमंत्री पलानीवेल त्याग राजन शामिल हुए और केंद्र सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।
बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। इसमें केंद्र से शीघ्र राज्यों को बकाया जीएसटी का भुगतान करने की मांग भी की गई।(वार्ता)