नई दिल्ली। जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाले करदाता अपने रिटर्न की स्थिति की जानकारी जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल पर देख सकेंगे। जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी पोर्टल पर लागिन करने वाले सभी उपयोक्ता अब दाखिल किए गए रिटर्न की वस्तुस्थिति देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटीआर-1 से लेकर जीएसटीआर-3बी तक सभी तरह के रिटर्न की स्थिति एक ही जगह पोर्टल पर देखी जा सकती है। जीएसटीआर-3बी शुरुआती बिक्री रिटर्न है जिसे हर अगले महीने की 20 तारीख तक दाखिल करना होता है। जीएसटीआर-1 अंतिम बिक्री रिटर्न होती है।
सालाना डेढ करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाले व्यावसायियों को जीएसटीआर-3बी की तिमाही रिटर्न भरने की अनुमति दी गई है। उन्हें जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए यह रिटर्न 31 दिसंबर तक भरनी है। डेढ करोड़ रुपए से अधिक कारोबार वालों को जुलाई से अक्टूबर तिमाही की जीएसटीआर-1 भी 31 दिसंबर तक भरनी है। (भाषा)