Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गुड्‍डू मुस्लिम' सामने आया, फर्जी निकला वायरल वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Guddu Muslim viral video
, मंगलवार, 9 मई 2023 (19:42 IST)
Guddu Muslim viral video is fake: अतीक अहमद (Atiq Ahmed case) का करीबी गुड्‍डू मुस्लिम उर्फ बमबाज का हाल ही में एक वीडियो वायरल (viral video) हुआ था। इस वीडियो के आधार पर कई न्यूज चैनलों ने दावा किया था कि गुड्‍डू मुस्लिम को आखिरी बार ओडिशा में देखा गया था। 11 अप्रैल के इस वीडियो के बारे में कहा गया कि जब तक पुलिस पहुंचती गुड्‍डू वहां से फरार हो गया। अब वो कहां है किसी को भी पता नहीं है।
 
खबरों में कहा गया कि गुड्‍डू बमबाज उर्फ गुड्‍डू मुस्लिम ओडिशा में दिखा। थका और लाचार नजर आ रहा था गुड्‍डू। अतीक का शूटर पुलिस से 2 नहीं 10 कदम आगे चल रहा है। इस वीडियो को लेकर ऐसे ही कई दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, इस वीडियो और खबर की उस समय हवा निकल गई, जब इस वीडियो में दिखने वाला असली व्यक्ति सामने आ गया। 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शेख मोहम्मद (Sheikh Mohammed) नाम का एक व्यक्ति सामने आया। शेख ने दावा किया कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि वह खुद है। उसने कहा कि जिस समय इस वीडियो को रिकॉर्ड किया तब वहां पर वह नमाज पढ़ने के लिए पहुंचा था और वजू के लिए जा रहा था। कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति ने चलने वाला सीन भी ‍रीक्रिएट किया गया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Imran Khan arrest : इमरान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, पूरे देश में धारा 144 लागू