Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निजी गुजराती चैनल को कारण बताओ नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarati channel
नई दिल्ली , बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (12:20 IST)
नई दिल्ली। समझा जाता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक निजी गुजराती चैनल को नोटिस जारी कर एक ‘नेता’ से जुड़ी कुछ टिप्पणियों को साफ करने के लिए कहा, जो उसके अनुसार नियमों का उल्लंघन करते प्रतीत होते हैं।

मंत्रालय ने इस साल फरवरी में गुजराती टीवी चैनल जीएसटीवी को नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है कि 30 जनवरी को प्रसारित एक समाचार कार्यक्रम में नाथूराम गोडसे के महिमामंडन और उसके नाम से एक मंदिर के निर्माण से जुड़ी खबर को लेकर चैनल ने टिप्पणी की थी।

मंत्रालय ने नोटिस में कहा कि चैनल ने एक नेता पर यह कहते हुए सवाल उठाया कि वे अलग-अलग मंचों पर महात्मा गांधी की प्रशंसा करते हैं लेकिन गोडसे के महिमामंडन की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई का संकेत नहीं देते।

नोटिस के अनुसार समझा जाता है कि चैनल ने कहा कि उस नेता ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की और सवाल किया कि वे गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करते हैं या नहीं। नोटिस में कहा गया कि चैनल ने महात्मा गांधी और नेता की जीवनशैली में तुलना करते हुए कहा कि गांधी ने हमेशा सादा जीवन जीया जबकि वे 9 लाख रुपए का सूट पहनते हैं और महंगी कारों में घूमते हैं।

नोटिस में कहा गया कि जहां चैनल को किसी नेता के आचरण पर सवाल करने का पूरा हक है, उसने जिस तरह से एक खास समाचार कार्यक्रम में उसकी आलोचना की वह जान-बूझकर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश लगती है, जो कि उस नेता के प्रतिष्ठित पद के लिए असंगत है।

मामले पर इस समय मंत्रालय द्वारा गठित अंतर मंत्रीस्तरीय समिति (आईएमसी) विचार कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi