Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सियासी ड्रामे में गुजरात से अहमद पटेल की 44 मतों से जीत

हमें फॉलो करें सियासी ड्रामे में गुजरात से अहमद पटेल की 44 मतों से जीत
अहमदाबाद , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (01:55 IST)
अहमदाबाद। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार देर रात केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग को मानते हुए गुजरात राज्यसभा के लिए मतदान करने वाले कांग्रेस के दो बागी विधायकों राधव भाई पटेल और भोला भाई गोहिल के वोट रद्द कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल  44 मतों से जीत गए हैैं। जीत के बाद अहमद पटेल ने ट्‍वीट किया 'सत्यमेव जयते'... इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम की हाईलाइट्‍स...

ताजा अपडेट :  सियासी ड्रामे में गुजरात से अहमद पटेल की 44 मतों से जीत 
गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों पर अहमद पटेल, अमित शाह और स्मृति ईरानी जीते
ताजा अपडेट : गांधीनगर में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू  (रात पौने दो बजे) 

* केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि उसके पास भाजपा की कोई शिकायत नहीं 
* अभी-अभी खबर मिली है कि भाजपा ने गांधीनगर में वोटिंग काम शुरू ही नहीं होने दे रही है
* भाजपा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत पर फैसला नहीं आया है
* भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग को मौखिक शिकायत की थी वह भी शाम 4 बजे बाद 
* भाजपा की दलील है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायत पर फैसला दे
* ताजा खबर यही है कि भाजपा ने गांधीनगर में वोटिंग शुरू नहीं होने दी है
* यह जानकारी अर्जुन मोढ़वाडिया ने गांधीनगर से दी है, जो मतगणना स्थल पर मौजूद हैं
* मोढ़वाडिया ने कहा कि पूरे चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है 

* गांधीनगर में मतगणना का जो काम 5 बजे शुरु होने वाला था, वो  रात 12 बजे शुरू होगी
* उम्मीद की जा रही है कि तीन सीटों के परिणाम डेढ़ घंटे में आ जाएंगे 
* केंद्रीय चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती करने का आदेश दिया... 
चुनाव आयोग ने दो कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द किए

* चुनाव आयोग का बड़ा फैसला करीब 7 घंटे बाद आया
* चुनाव आयोग ने लंबे मंथन के बाद कांग्रेस के पक्ष में फैसला सुनाया
* कांग्रेस के बागी विधायक राधव भाई पटेल और भोला भाई गोहिल के वोट रद्द 
* बैलेट पेपर के पीछे सीरीयल नंबर के आधार पर दो मतों को निरस्त किया जाएगा
* कांग्रेस के अहमद पटेल का राज्यसभा में जाना तय 
* गुजरात से अब अहमद पटेल, अमित शाह और स्मृति ईरानी राज्यसभा जाएंगे
* भाजपा के बलवंत सिंह राजपूत अब राज्यसभा नहीं जा पाएंगे    

* चुनाव आयोग रात 11.30 बजे मतों की गिनती के बारे में फैसला लेगा 
* दिल्ली से लेकर गांधीनगर तक चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार
* गुजरात के चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद
 
* रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह तीसरी बार चुनाव आयोग पहुंचे
* कांग्रेस नेताओं की गाड़ियां चुनाव आयोग के दफ्तर में नहीं घुसने दी गई
* सुप्रीम कोर्ट के पुराने नतीजे लेकर कांग्रेस नेता चुनाव आयोग पहुंचे
* कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को तीन मुद्दों का ज्ञापन सौंपा
* कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का हवाला देते हुए ज्ञापन दिया

* कांग्रेस के नेता तीसरी बार चुनाव आयोग से मिलने पहुंचने वाले हैं
* भाजपा नेताओं के भी तीसरी बार चुनाव आयोग पहुंचने की खबर 

* चुनाव आयोग के नए फैसले से भाजपा को झटका, कांग्रेस को राहत 
* चुनाव आयोग ने अहमदाबाद में राज्यसभा चुनाव का वोटिंग का वीडियो मंगवाया
* कांग्रेस के दो विधायकों ने मतदान के बाद भाजपा नेताओं को बैलेट दिखाए थे

* पिछले चार घंटे से वोटिंग शुरु नहीं हो पाई है
* आज ही शुरू हो सकती है वोटो की गिनती 
* कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के प्रतिनिधिमंडल दो-दो बार चुनाव आयोग से मिल चुके हैं
* हरियाणा में 2016 में 14 कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग चुनाव आयोग ने रद्द की थी
* 2000 में राजस्थान में भी चुनाव आयोग ने क्रॉस वोटिंग रद्द की थी
* कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के पुराने निर्णय चुनाव आयोग के सामने रखे
* गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने बाकायदा भाजपा के पक्ष में वोटिंग करके के बैलेट दिखाए थे

* दूसरी बार भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मीडिया के सामने आया 
* रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट की
* हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है
* कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, उसका घर टूट रहा है
* हम कांग्रेस के तमाम आरोपों की भर्त्सना करते हैं
* भाजपा कांग्रेस के आरोपों से आश्चर्यजनक है
* कांग्रेस हार रही है इसीलिए आपत्ति ले रही है
* मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्री चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर मौजूद
* चुनाव आयोग के सामने अग्निपरीक्षा, खाने के पैकेट बुलवाए गए

* रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट की
* हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है
* भाजपा को कांग्रेस के आरोपों पर आश्चर्य हुआ 
*  कांग्रेस हार रही है इसीलिए आपत्ति ले रही है

* कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बापू की धरती पर झूठ की जीत नहीं होगी
* सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा हथकंडे अपनाना बंद करे 
* भारतीय जनता पार्टी नाजायज तरीके से चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही है 
* गुलामनबी आजाद, पी चिदम्बरम भी चुनाव आयोग के बाहर मौजूद
* चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन 
* 4 बजे वोटिंग खत्म हुई 5 बजे वोटिंग शुरू होनी थी, जो अब तक नहीं हुई 
* कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी के नेता दोबारा चुनाव आयोग में मौजूद 
 
* राज्यसभा के लिए मतगणना शुरु होने का इंतजार 
* अब तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी
* गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
* कांग्रेस के दो बागी  विधायकों ने अमित शाह के पक्ष में मतदान किया था 
 
* चुनाव आयोग पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
* अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद भी चुनाव आयोग पहुंचे
* मुख्तार अब्बास नकवी और धर्मेन्द्र प्रधान भी चुनाव आयोग के दफ्तर में 
* कांग्रेस का आरोप, चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है

* राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान के दौरान आशंका के अनुरूप खुलेआम क्रॉस वोटिंग हुई तथा बेंगलुरु के रिसार्ट में एक साथ रखे गए 44 में से एक पार्टी विधायक समेत कुल आठ पार्टी विधायकों ने भाजपा के लिए मतदान कर दिया जबकि एक एक मत के महत्व वाले इस चुनाव के नतीजों के कानूनी दांवपेंच में फंसने की संभावना के बीच कांग्रेस ने अपने दो विधायकों के वोट खारिज करने के लिए चुनाव आयोग को अर्जी देने की बात कही है।
* सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान नियत समय चार बजे तक चलना था पर 182 सदस्यीय विधानसभा के छह कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद बाकी बचे 176 विधायकों ने दो बजे तक ही मतदान पूरा कर लिया। इसमें सभी विधायकों के मतदान करने से शत प्रतिशत मतदान हुआ है। पूर्व में सर्वसम्मति से चयन के चलते 1996 के बाद पहली बार राज्य में राज्यसभा के चुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।
 
* बेंगलुरु जाने वाले 44 कांग्रेस विधायकों में से एक अन्य बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले के सर्वाधिक असरग्रस्त कांकरेज के कांग्रेस विधायक धारसी खानपुरा के हाथ में तकलीफ के चलते प्रॉक्सी वोटिंग की इजाजत को अस्वीकार किए जाने के बाद उन्होंने कथित तौर पर सीधे मतदान किया। भाजपा ने उनकी मांग का तकनीकी आधार पर विरोध किया था कि इसके लिए तीन दिन पहले नोटिस दी जानी चाहिए थी।   
* कांग्रेस को एक और झटका, बेंगलुरु गए विधायक करमसी पटेल ने भी क्रॉस वोटिंग किया।

* 44 विधायकों में से एक बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले के सर्वाधिक असरग्रस्त कांकरेज के कांग्रेस विधायक धारसी खानपुरा के भी तकनीकी आधार पर मतदान से अलग रहने की खबर है। उन्होंने कथित तौर पर प्रॉक्सी वोटिंग की इजाजत मांगी, जिसका भाजपा ने इस तकनीकी आधार पर विरोध किया कि इसके लिए तीन दिन पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था। इसका सामान्य मतलब यह हुआ कि खानपुरा पार्टी के व्हिप के उल्लंघन की तोहमत से बचते हुए वोट नहीं दे पाएंगे। यह एक तरह से भाजपा के लिए फायदे की बात है।
* जयराम रमेश बोले, कांग्रेस अस्तित्‍व  के संकट से जूझ रही है। 
* गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा, अहमद पटेल की हार तय। 
* गुजरात राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग, एक-एक वोट के लिए खींचतान।
* कांग्रेस के कम से कम तीन विधायकों ने पार्टी व्हिप को धता बताते हुए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले।
* तीनों बागी वाघेला गुट के बताए गए हैं।
* राकांपा के दो में से एक विधायक तथा इसके प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल ने दावा किया है कि उन्होंने कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट दिया है।
* जदयू विधायक छोटू भाई वसावा ने कांग्रेस को डाला वोट। 
* गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बोले, भाजपा के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। 
* वाघेला बोले, पांच-छह कांग्रेसी विधायक भी दे सकते हैं भाजपा को वोट। 
* एनसीपी के विधायकों ने भी डाले वोट। किसे दिया वोट, नहीं किया खुलासा। 
* शंकरसिंह वाघेला बोले, मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।
* उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने नोटा चुना है अथवा भाजपा को।
* शंकरसिंह वाघेला ने वोट डाला, 21 जुलाई को वाघेला ने छोड़ी थी कांग्रेस। 
* वाघेला समर्थक कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल ने भाजपा के तीसरे प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
* आज मतदान के दौरान भाजपा के सचेतक पंकज देसाई ने पहला वोट डाला। 
* मौजूदा विधानसभा में मरम्मत कार्य के कारण मतदान स्थल यहां सरकार के मुख्य प्रशासनिक परिसर स्वर्णिम संकुल दो में बनाया गया है। 
* भाजपा विधायक भी धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। 
* अमित शाह और स्मृति ईरानी मतदान स्थल पर पहुंचे। 
* राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए निकले कांग्रेस विधायक। 
* कई दिन के नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के बाद गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तैयार।
* इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और प्रभावशाली नेता अहमद पटेल समेत अन्य के भविष्य का फैसला होना है। 
* गुजरात में करीब दो दशक के बाद राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। यहां से बड़े दलों के अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाते थे लेकिन इस बार भाजपा ने पांचवें कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे पटेल के सामने अपने उम्मीदवार को उतार दिया है।
* सत्तारुढ़ भाजपा ने यहां तीन राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत को उतारा है। राजपूत हाल तक सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक थे।
* शाह और ईरानी का उच्च सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है लेकिन राजपूत को जिताने और पटेल को हराने के लिए भाजपा को अतिरिक्त वोट हासिल करने होंगे।
* पटेल ने सोमवार को बेंगलुरु प्रवास से लौटे कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताया।
* उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी की प्रतिष्ठा से नहीं जुड़ा। मुझे अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस के इन 44 विधायकों के अलावा राकांपा के दो और जदयू के एक विधायक मेरे लिए वोट देंगे।
* अहमद पटेल को जीतने के लिए 45 मत चाहिए। उनकी पार्टी के पास वर्तमान में 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
* इनमें से कोई भी अगर क्रॉस वोटिंग नहीं करता है या ‘उपयुक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) विकल्प का प्रयोग नहीं करता है, उस स्थिति में भी कांग्रेस को पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक अतिरिक्त मत की जरूरत होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में 7.0 तीव्रता का भूकंप