डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में बंद है और उसकी मुंहबोली पुत्री प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत इंसां लंबे समय से फरार है। पुलिस उसकी खोज में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन हर बार उसके हाथ खाली रह जाते हैं। हरियाणा पुलिस के लिए बड़ा सवाल यही है कि आकिर कहां है हनीप्रीत?
हरियाणा पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित मोड़िया गुरुसर गांव में भी जाकर हनीप्रीत की तलाश की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वहां गर्ल्स कॉलेज छात्रावास की भी तलाशी ली, लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा। पता चला है कि पुलिस ने इस सूचना के आधार पर छापेमारी की थी कि हनीप्रीत श्रीगंगानगर इलाके में देखी गई थी।
हरियाणा पुलिस ने भी गांव में तलाशी की बात स्वीकारी है और उसका कहना था कि सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है, लेकिन उसे वहां राम रहीम की दत्तक पुत्री नहीं मिली। हनी पर पंचकुला में हिंसा भड़काने का आरोप है और वह राम रहीम के जेल जाने वाले दिन से ही फरार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हनीप्रीत के मुंबई में गिरफ्तार होने की खबर आई थी, लेकिन वह भी झूठी निकली। साथ ही उसके नेपाल में होने और पुलिस को चकमा देकर फरार होने की खबर भी आई थी, लेकिन उसका अब तक कहीं पता नहीं लगा है।