चंडीगढ़। डेरा हिंसा प्रकरण मामले में गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत जिले से गिरफ्तार दिलावर को पंचकूला अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीके संधू ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को सोनीपत जिले से गिरफ्तार दिलावर डेरे से जुड़े कई मामलों की मुख्य कड़ी है तथा रिमांड पर लेने के बाद कई राज सामने आएंगे। पुलिस ने शुक्रवार को दिलावर को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की थी।
संधू ने बताया कि दिलावर से हनीप्रीत तथा आदित्य इंसा के छिपने का पता लग सकता है। दिलावर पर पंचकुला में हिंसा भड़काने का आरोप है। सीबीआई 16 सितंबर को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति तथा रंजीत हत्याकांड की सुनवाई के बारे में संधू ने कहा कि यह सुनवाई सुनारिया जेल में वीडियो काफ्रेंसिंग से की जाएगी।
जेल सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। उधर हनीप्रीत के चालक प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वह सालासार में छिपा हुआ था। संधू ने कहा कि जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।