Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 25 February 2025
webdunia

पीएम मोदी की लोगों से अपील, सोशल मीडिया डीपी पर लगाएं तिरंगे की तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी की लोगों से अपील, सोशल मीडिया डीपी पर लगाएं तिरंगे की तस्वीर
, रविवार, 13 अगस्त 2023 (11:35 IST)
PM Modi Social Media DP : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया। मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है।
 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।'
 
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल, अगले हफ्ते कैसी होगी चाल?