Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के डिप्टी सीएम चौटाला ने बताया, क्यों भड़की नूंह में हिंसा

हमें फॉलो करें haryana violence
, बुधवार, 2 अगस्त 2023 (09:20 IST)
Haryana nuh violence : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह हिंसा पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आयोजकों ने प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि आयोजको ने यात्रा में शामिल भीड़ का ब्यौरा नहीं दिया। इस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
 
चौटाला ने कहा कि दंगा फैलाने वाले किसी भी पार्टी या किसी भी समुदाय से क्यों न हों बक्शे नहीं जाएंगे। अभी रात के बाद से हालात सामान्य हैं। केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल आ चुका है। हमारे पास काफी इनपुट्स आए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के आयोजकों ने भीड़ जुटने को लेकर सही इनपुट स्थानीय प्रशासन को नहीं दिया था। डिप्टी सीएम ने राज्य में शांति की अपील की।
 
इस बीच नूंह के एसपी ने बताया कि अभी तक कुल 29 FIR हुई है। इसमें से केवल 22 नूंह में हुई है। 116 को गिरफ्तार किया गया है।
 
देशभर में बजरंग दल का प्रदर्शन : हिंसा के खिलाफ बजरंग दल देशभर में प्रदर्शन करेगा। हरियाणा के मानेसर में विश्व हिंदू परिषद में महापंचायत का आयोजन किया गया है। विहिप ने मामले की जांच NIA से कराने की मांग की है।
 
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिन्दू श्रद्धालुओं के खिलाफ पूर्व नियोजित तरीके से हमले किए गए और हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसके लिए उकसाया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: राजस्‍थान में वर्षा का दौर जारी, IMD ने जताया सामान्य बारिश का अनुमान