Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में कर्फ्यू, गुरुग्राम में मस्जिद में लगाई आग

हमें फॉलो करें हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में कर्फ्यू, गुरुग्राम में मस्जिद में लगाई आग
, मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (11:11 IST)
Haryana Nooh news : हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया। नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
 
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली।
 
नूंह में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की कोशिश करने के कारण भड़की हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। नूंह के बाद सोहना में भी हिंसा की आग फैल गई। प्रशासन ने गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।

नूंह में हिंसा के दौरान सोमवार को घायल हुए 2 और लोगों ने आज दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान होमगार्ड नीरज और गुरसेवक तथा भादस गांव निवासी शक्ति के रूप में हुई है। हिंसा में मारे गए चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
 
नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने दंगे संबंध में जिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है। जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहनों समेत 50 वाहन आग के हवाले कर दिए गए।
 
पुलिस ने बताया कि नूंह के बाद हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई। शहर के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई।
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेमावर में 35 मुस्लिम परिवारों के 190 लोगों की सनातन धर्म में वापसी