हाथरस (Hathras Case) जिलाधीश (DM) के खिलाफ आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब परिजनों ने मीडिया की मौजूदगी में आरोप लगाया है कि डीएम ने दबाव बनाया कि तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपए आ गए हैं, अब चुप हो जाओ।
परिजनों ने आरोप लगाया कि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा है कि यदि लड़की कोरोना से मरती तो क्या करते, मुआवजा भी नहीं मिलता। तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपए आ गए हैं, अब चुप हो जाओ।
आपको बता दें कि इससे पहले भी परिजनों ने कलेक्टर पर धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया वाले अभी हैं, बाद में चले जाएंगे। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को एसआईटी की टीम उनके घर नहीं पहुंची थी, जबकि पुलिस ने एसआईटी के नाम पर मीडिया और अन्य लोगों को गांव में प्रवेश करने से रोका था।
इससे पहले योगी सरकार ने एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म की बात कही है, वहीं पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।