नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में 19 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत का मामला बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने के निर्देश देने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई है। दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, विकास ठाकरे, रुद्र प्रताप यादव और सौरभ यादव ने यह जनहित याचिका दाखिल की है।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उत्तरप्रदेश में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी, इसलिए इसे उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाए। साथ ही इसकी सीबीआई या उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व वाली एसआईटी से करायी जाए। (वार्ता)