Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता कोयला घोटाले में दोषी करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता कोयला घोटाले में दोषी करार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 मई 2017 (12:50 IST)
नई दिल्ली। एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को कोयला घोटाला मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को दोषी करार दिया है।
 
विशेष सीबीआई जज भारत पराशर ने कोयला मंत्रालय के तत्कालीन संयुक्त सचिव केएस क्रोफा, तत्कालीन निदेशक केसी समारिया और अन्य को भी दोषी ठहराया है। इन लोगों को मध्यप्रदेश में थेसगोड़ा-बी रुद्रपुरी कोयला ब्लॉक का आवंटन केएसएसपीएल को करने में की गई कथित अनियमितताओं के मामले में दोषी ठहराया गया है।
 
अदालत 22 मई के फैसले में यह बताएगी कि किस दोषी को क्या सजा दी जानी है। अदालत ने सीए अमित गोयल को इस मामले में बरी कर दिया। गुप्ता, क्रोफा और समारिया के अलावा अदालत ने कंपनी केएसएसपीएल और उसके प्रबंध निदेशक पवन कुमार आहलूवालिया को भी दोषी ठहराया।
 
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि केएसएसपीएल द्वारा कोयला ब्लॉक के लिए दायर किया गया आवेदन अधूरा था और जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप न होने के कारण इसे मंत्रालय की ओर से खारिज कर दिया जाना चाहिए था।
 
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपनी नेटवर्थ और मौजूदा क्षमता को गलत बताया था। सीबीआई ने कहा कि राज्य सरकार ने भी कंपनी को कोई कोयला ब्लॉक आवंटित करने की सिफारिश नहीं की थी हालांकि सुनवाई के दौरान आरोपियों ने आरोपों को गलत बताया।
 
अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में आरोप तय करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुप्ता ने ‘अंधेरे’ में रखा था और कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में गुप्ता ने प्रथम दृष्ट्या कानून एवं उन पर जताए गए विश्वास का उल्लंघन किया।
 
गुप्ता के खिलाफ लगभग 8 अलग-अलग आरोपपत्र दायर किए गए हैं और इन पर अलग-अलग कार्यवाही चल रही है। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इन सभी मामलों में संयुक्त सुनवाई की मांग करने वली याचिका को खारिज कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह, सात को पीट-पीट कर मार डाला