Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एचडी कुमारस्वामी का दावा, कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

हमें फॉलो करें एचडी कुमारस्वामी का दावा, कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस की सरकार
हासन (कर्नाटक) , रविवार, 10 दिसंबर 2023 (23:04 IST)
Kumaraswamy's claim in Karnataka : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक 'प्रभावशाली मंत्री' केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज 'मामलों' से बचना चाहते हैं, जिसके कारण वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य विधायक दल की बैठक 13 दिसंबर को बुलाई है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया कि मंत्री ‘50 से 60 विधायकों’ के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं और वह वर्तमान में भाजपा के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। जद (एस) नेता ने कहा, कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिर जाएगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिए बेताब हैं।
 
कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनसे बच निकलने की कोई संभावना नहीं है। जब कुमारस्वामी से नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे निर्भीक कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि केवल प्रभावशाली लोग ही ऐसा कर सकते हैं।
 
जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, कुछ भी हो सकता है।
 
13 दिसंबर को होगी कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य विधायक दल की बैठक 13 दिसंबर को बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल के सचिव ई. तुकाराम ने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक का आयोजन बुधवार शाम को बेलगावी के शिवाजी नगर मैदान के नजदीक बेलागुंडी के शून्य फार्म रिट्रीट में किया गया है। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी अन्य विधायकों के साथ बैठक में शामिल होंगे। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP में कल होगी BJP विधायक दल की बैठक, नए मुख्‍यमंत्री का हो सकता है ऐलान