Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

National Herald issue: राहुल गांधी के नए पासपोर्ट को लेकर शुक्रवार को होगी सुनवाई

हमें फॉलो करें National Herald issue: राहुल गांधी के नए पासपोर्ट को लेकर शुक्रवार को होगी सुनवाई
नई दिल्ली , बुधवार, 24 मई 2023 (12:36 IST)
National Herald issue: दिल्ली की एक अदालत नेशनल हेरॉल्ड (National Herald) मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नया पासपोर्ट हासिल करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने के उद्देश्य से दाखिल की गई याचिका पर 26 मई को सुनवाई करेगी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।
 
राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे। अब उन्होंने नए 'साधारण पासपोर्ट' के वास्ते अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) हासिल करने के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।
 
आवेदन में कहा गया है कि आवेदक की मार्च 2023 में संसद सदस्यता समाप्त हो गई और फिर उन्होंने अपना राजनयिक पासपोर्ट जमा कर दिया तथा वह एक नए साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। वर्तमान आवेदन के माध्यम से, आवेदक नए साधारण पासपोर्ट के लिए इस न्यायालय से अनुमति और अनापत्ति मांग रहे हैं। अदालत ने 19 दिसंबर 2015 को गांधी और अन्य को नेशनल हेरॉल्ड मामले में जमानत दे दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.38% और 12वीं साइंस में 81.34% हुए पास