Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...

हमें फॉलो करें हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...
, रविवार, 4 दिसंबर 2016 (11:50 IST)
अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अफगानिस्तान में आतंक को बढ़ावा देने वाले की पहचान करनी होगी।  उन्होंने कहा... 
 




* अफगानिस्तान और वहां के लोगों के कल्याण के लिए भारत हमेशा साथ।  
* अफगानिस्तान में आतंक को बढ़ावा देने वाले की पहचान करनी होगी।  
* आतंकियों के आकाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। 
* आतंकियों की मदद करने वालों के खिलाफ खड़े होना जरूरी। 
* अफगानिस्तान को आतंकियों से खतरा। 
* आतंकी ताकतों के खिलाफ लड़ें।
* क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए वहां का विकास जरूरी। 
* अफगानिस्तान के सामने कई चुनौतियां, हम सब मिलकर उनसे निपट लेंगे। 
* अफगानिस्तान के विकास में अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय का अहम योगदान।
* अफगानिस्तान में शांति की स्थापना जरूरी। 
* अफगानिस्तान की मदद करना हमारा मकसद। 
* अमृतसर शांति और पवित्रता का शहर है।
* अमृतसर का अफगानिस्तान से पुराना संबंध। 
* अमृतसर में आप सबका स्वागत। 

* अशरफ गनी ने सम्मलेन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत अफगानिस्तान को बिना शर्त आर्थिक सहयोग दे रहा है और इसके लिए उन्होंने भारत का शुक्रिया अदा किया।
* आतंकवाद को लेकर गनी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तालिबान ने स्वीकार किया है कि उसे पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है।

* मोदी और गनी ने किया हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का उद्घाटन।
* प्रधानमंत्री मोदी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पहुंचे। कुछ  ही देर में होगा सम्मेलन का उद्घाटन। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने आज यहां हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय मुलाकात की। 
* मोदी और ग़नी की बैठक में आतंकवाद से मुकाबले, अफगानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा में सहयोग, क्षेत्रीय संपर्क, माल परिवहन को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई।
* आतंकवाद से मुकाबले के लिए बहुआयामी रणनीति को अमल में लाने के उपायों तथा सैन्य एवं पुलिस बलों की क्षमता निर्माण पर भी बात की गई।
* पाकिस्तान सरकार द्वारा वाघा सीमा चौकी से अफगानिस्तान को माल परिवहन का रास्ता नहीं दिए जाने के मद्देनज़र दोनों देश हवाई माल परिवहन के एक समझौते पर विचार विमर्श कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने इस संबंध में भी बातचीत की।
webdunia
 
* अशरफ गनी के साथ आज द्विपक्षिय वार्ता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी। 
* किर्गिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और स्लोवाकिया के विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार अजीज ने हार्ट ऑफ एशिया के छठे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले मोदी से मुलाकात की।
* प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में स्थिरता के लिए आतंकवाद और हिंसा को खत्म करना महत्वपूर्ण है।
* सम्मेलन में भाग लेने आए अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे मोदी। यहां उन्होंने लंगर सेवा भी की।
* पाकिस्तानी पीएम के विदेश सलाहकार सरताज अजीज भी सम्मेलन में भाग लेने अमृतसर पहुंचे।  
* सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक उच्चायोग कर्मियों के वेतन भुगतान का मामला सुलझा