Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आफत की बारिश से गुजरात में 31 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें आफत की बारिश से गुजरात में 31 लोगों की मौत
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (00:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर पूर्व क्षेत्र में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण अरुणाचल प्रदेश और असम में बाढ़ जैसे हालात हो गए। साथ ही गुजरात सरकार ने कहा है कि मानसून शुरू होने के साथ ही राज्य में बारिश से जुड़ी घटना में मरने वालों की संख्या अब तक 31 हो गई है।
 
मौसमविद ने असम और मेघालय में 'अत्यधिक बारिश होने' का अनुमान व्यक्त किया है, जहां पर 3.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के हिमालय की तराई और सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
 
गुजरात राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि एक जून से राज्य में मानसून शुरू होने के साथ ही बारिश से जुड़ी हुई घटनाओं में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 31 लोगों के मारे जाने की आशंका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन की पार्टी में लड़की के साथ सहपाठियों ने किया गैंगरेप