Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

हमें फॉलो करें Weather Updates : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
, बुधवार, 13 जुलाई 2022 (08:25 IST)
नई दिल्ली। कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा तट और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, सागर, रायपुर, दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है। अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है। पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र लगभग 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्यप्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, असम, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, तटीय आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली और पूर्वी उत्तरप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के मौसम की संभावना : स्काईमेटवेदर.कॉम के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्यप्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है। गुजरात के शेष हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के शेष हिस्सों और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा की तलहटी में हल्की बारिश संभव है।

webdunia


राजस्थान के कई इलाकों में मूसलधार बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश उदयपुर के मावली में दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार से लेकर बुधवार सुबह तक मावली में 12 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 7 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 6 सेंटीमीटर, नदबई व जायल में 5 सेंटीमीटर व नोखा में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई। इस दौरान राज्य के झुंझुनू, बारां, चित्तौड़गढ़, अलवर, झालावाड़ व बांसवाड़ा जिलों में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, उदयपुर के साथ-साथ जोधपुर संभाग के जिलों में कई जगह भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर मूसलधार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता ने ‘पानी पुरी’ बनाकर खिलाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो